josh hazlewood

भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 की शुरुआत वापस 16 मई से होने वाली है। इस बीच बचे मुकाबलों से पहले पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स को अपने बाकी मुकाबलों से पहले झटका लग सकता है। टीम के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते बाकी आईपीएल 2025 मैचों से बाहर हो सकते हैं। 

आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाहर हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि कंधे की चोट से जूझ रहे जोश हेजलवुड का आईपीएल के बाकी मुकाबलों के लिए भारत लौटना संदिग्ध हो सकता है। 

रिपोर्ट ने आगे दावा किया है कि हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं और उनकी वापसी संदिग्ध है। क्योंकि तेज गेंदबाज जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले चोट से पूरी तरह रिहैब करना चाहते हैं। बता दें कि पहले ही चोट के चलते हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंका सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए थे। ऐसें तेज गेंदबाज वापसी जोखिम लेना नहीं चाहता। 

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मौजूदा आईपीएल 2025 में खेले गए 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। वह नई गेंद और डेथ ओवर दोनों में घातक गेंदबाजी कराते हुए इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद 16 मई से आईपीएल 2025 के शुरु होने की पूरी संभावना है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।