
Credit: IPL/X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए कीवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को साइन किया है। वह इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह लेंगे। बेथेल इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 24 मई को स्वदेश लौटने वाले हैं। ऐसे में सीफर्ट प्लेऑफ में उनकी जगह टीम में नजर आएंगे।
जैकब बेथेल की जगह टिम सीफर्ट की RCB में एंट्री
दरअसल 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीत तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है। उसके चलते कई इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले स्वदेश लौट जाएंगे। इस बीच प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बेथेल जो 24 मई, 2025 को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
उनकी जगह कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को 2 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में शामिल किया है। हालांकि जैकब वतन वापसी से पहले 23 मई, 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ RCB के आखिरी लीग स्टेज मैच के लिए उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अब त 66 T20I खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 1540 रन दर्ज हैं। वे अभी पाकिस्तान सुपर लीग में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स में खेल रहे हैं।
RCB ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसका ऐलान करते हुए लिखा है कि "न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को आरसीबी ने जैकब बेथेल के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है, जो हमारे हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद नेशनल ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे।"
प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अपडेटेड स्क्वॉड (RCB squad update):
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, मंयक अग्रवाल, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।



