star rcb cricketer banned from playing in up t20 league amid ongoing allegations

Picture Credit: BCCI/IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार तेज गेंदबाज़ यश दयाल पिछले कुछ हफ़्तों से अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हालाँकि कथित यौन शोषण मामले में अदालती कार्यवाही चल रही है, लेकिन अब उनकी निजी ज़िंदगी उनके पेशेवर करियर को भी प्रभावित करने लगी है। ख़बरों के अनुसार, इस तेज़ गेंदबाज़ को उत्तर प्रदेश टी20 लीग में खेलने से रोक दिया गया है। इस साल की नीलामी में 7 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद, दयाल यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस का हिस्सा हैं। लेकिन इस तेज़ गेंदबाज़ पर गाजियाबाद की एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है।

बलात्कार के आरोपी यश दयाल पर यूपी टी-20 खेलने से लगा बैन 

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने दयाल के खिलाफ दर्ज मामलों के कारण उन्हें लीग में खेलने से रोक दिया है। हालाँकि, गोरखपुर लायंस के मालिक गौर संस के मालिक विशेष गौर ने कहा कि यूपीसीए ने टीम को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। 27 वर्षीय दयाल के खिलाफ पहली एफआईआर 6 जुलाई को गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (छल-कपट आदि का इस्तेमाल करके यौन संबंध बनाना) के तहत दर्ज की गई थी। दयाल पर शादी का झांसा देकर एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप है।

अपनी याचिका में, दयाल ने दलील दी कि किसी व्यक्ति पर बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध का आरोप तभी लगाया जा सकता है जब यह साबित हो जाए कि उसने किसी महिला से शादी का वादा किया है, लेकिन उसे पूरा करने का उसका कोई इरादा नहीं है। दयाल ने अपनी याचिका में इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी।

ये भी पढ़े: यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, 17 साल की लकड़ी ने लगाया बलात्कार का आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों की मुलाक़ात लगभग पाँच साल पहले हुई थी और दयाल ने उससे शादी का वादा किया था। महिला ने यह भी दावा किया कि दयाल उसके शादी के प्रस्ताव को बार-बार टालता रहा और आखिरकार उसे पता चला कि दयाल के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं।