ravi shastri smashed the double ton in first class cricket in 1985

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनकी लीडरशिप स्किल की जमकर तारीफ की। विराट कोहली के वनडे से संन्यास के बीच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है। शास्त्री ने कहा कि कोहली मैदान पर बल्लेबाज और कप्तान दोनों की भूमिका बखूबी निभाते नजर आए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम की सोच बदल दी थी। 

विराट कोहली की लीडरशिप स्किल को लेकर शास्त्री का बड़ा बयान 

इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के वनडे से संन्यास की अटकले जमकर तेज हो रही है। हालांकि इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें शास्त्री ने कोहली की लीडरशिप स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है "जब मैंने कोच की जिम्मेदारी संभाली, मैंने कोहली को ही कप्तान बनाने का फैसला किया। धोनी ने शानदार काम किया था और उसके बाद कोहली ने भी टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया।" इस दौरान शास्त्री ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "उनका खेल आक्रामक था लेकिन नियमों के भीतर। वो हमेशा जीत के इरादे से खेलते थे और मैच को आगे बढ़ाते थे। अपने सुनहरे पांच सालों में, जब भारत टेस्ट में नंबर-1 था, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में जो पारियां खेलीं, वो अद्भुत थीं।"

ये भी पढ़े: विराट कोहली की सफदे दाढ़ी ने बढ़ाई फैंस की चिंता, सोशल मीडिया पर तेज हुई वनडे रिटायरमेंट की खबरे

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले कोहली ने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि इस दौरान कोहली के वनडे से भी संन्यास की खबरे इन दिनों जमकर वायरल हो रही है।