
Picture Credit: BCCI/IPL
RCB's strongest playing XI for IPL 2025: स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, रजत पटिदार और यश दयाल को रिटेन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में एक मजबूत टीम बनाई है। टीम ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा, टिम डेविड जैसे धमाकेदार खिलाड़ी की एंट्री हुई। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बेंगलुरु ने 22 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की है,जो आगामी सीजन में रजत पाटीदार की अगुवाई में खिताब जीतने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 में आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल 2025 में आरसीबी की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाजः फिल साल्ट और विराट कोहली
फिल सॉल्ट और विराट कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। सॉल्ट टी-20 क्रिकेट में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। कोलकाता के लिए सॉल्ट ने कई बार शानदार शुरुआत दी है।जबकि विराट कोहली भी पिछले कुछ बरसों में टीम के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं।
मध्यक्रम बल्लेबाज: रजत पटिदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा
RCB के नए कप्तान रजत पटिदार टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने पिछले कुछ बरसों पर इस नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इनके बाद नंबर चार और पांच पर आरसीबी के पास दो बड़े हिटर, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा हैं, जो बीच के ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।
निचले क्रम के बल्लेबाज: टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह
आरसीबी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में टिम डेविड को धमाकेदार बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। टिम डेविड अपने बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं, और चिन्नास्वामी उनके धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए शानदार वेन्यू होगा। डेविट के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और स्वप्निल सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर में योगदान देते नजर आएंगे।
गेंदबाजः भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
आरसीबी ने इस बार भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड को मेगा ऑक्शन में टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही यश दयाल उनके साथ मिलकर एक शानदार पेस यूनिट बना देती है।