keeping as good as ever but ipl future ricky ponting on ms dhoni

आईपीएल इतिहास में सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी पिछले 17 संस्करणों में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में बने रहे। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में धोनी को अपने प्रदर्शन के चलते जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी ने 26 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान पिच पर मौजूद धोनी और विजय शंकर रिक्वायर रन रेट के लगातार बढ़ने के बावजूद बड़े शॉट नहीं लगा पाए। जिसके चलते चेन्नई को आखिर में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकबाले के बाद धोनी के संन्यास की मांग सोशल मीडिया पर फैंस उठाने लगे हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को धोनी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। 

धोनी के फ्यूचर को लेकर क्या बोल गए रिकी पोंटिंग 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस सीजन अपनी तेज तर्रार विकेटकीपिंग के चलते काफी सुर्खियां बंटोरी है, लेकिन इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी के चलते धोनी को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एमएस धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि " खैर उनकी विकेटकीपिंग इस सीजन भी कमाल की लग रह हैं। वह स्पिनरों के खिलाफ स्टंप के पीछे खड़े होकर विकेट चटकाने के कोई मौका नहीं चूकते। हालांकि बल्लेबाजी में उनकी भूमिका थोड़ी कम हो गई है। वे मैच में बस आखिरी में 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और जितना हो सके मैच में उतना बड़ा इंपेक्ट डालने की कोशिश करते हैं। धोनी अभी भी आईपीएल में खतरनाक है।"

हालांकि इस बीच जब पोंटिंग से धोनी के संन्यास के लिए सवाल किया गया तब उन्होने कहा कि " यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह सीजन बल्ले के साथ उनका कैसा जाता है। अगर वह बल्ले के साथ अभी भी मैच में इंपेक्ट डालने में कामयाब रहे तो वह आगे भी खेल सकते हैं।"