
Credit: IPL
आईपीएल 2025 में शानदार लय में नजर आ रही पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में एंट्री से पहले बड़ा झटका लगा है। लॉकी फर्ग्युसन के बाद एक ओर विदेशी खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल के बाकि मैचों से बाहर हो गया है। ऐसे में पंजाब को इन दोनों खिलाड़ियों का उपर्युक्त रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहा है। पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इसके लिए पाकिस्तान सुपर लीग को जिम्मेदार ठहराया है।
पोंटिंग ने रिप्लेसमेंट नहीं मिलने को लेकर पीएसएल को ठहराया जिम्मेदार
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को मुकाबला जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग से लॉकी फर्ग्युसन और ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब में पोंटिंग ने अच्छे खिलाड़ियों की कमी का दावा करते हुए इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। पोंटिंग ने कहा कि "आईपीएल के साथ पीएसएल भी अभी खेला जा रहा है, इसलिए ईमानदारी से कहूं तो बहुत अधिक उच्च गुणवत्ता वाले रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं हैं।"
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए पंजाब किंग्स 10 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी है।
श्रेयस की बल्लेबाजी की पोंटिंग ने की जमकर तारीफ
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग से श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के कप्तान की तारीफों के कसीदे पढ़े। पोंटिंग ने कहा कि "कल रात की वह पारी, यही एक कारण है कि मैं श्रेयस को कप्तान के रूप में यहां लाने के लिए इतना उत्सुक था। मैं जानता हूँ कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है। मैं जानता हूँ कि वह कितना अच्छा लीडर है। और मैं जानता हूँ कि वह सफलता के लिए कितना भूखा है।"