मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक खिलाड़ियों को आउट करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने 29 दिसंबर, 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की।
ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ शानदार रिकॉर्ड
मेलबर्न में खेले जार रहे बॉर्डर गावस्कर मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 23 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को आउट कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 20 खिलाड़ियों को आउट करने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जहां उन्होंने चार मैचों में भाग लिया था।
इस सीरीज में अब तक उनके नाम पर 23 खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। सभी 23 विकेट प्रति पारी 2.875 आउट के अनुपात से आए हैं । इस सीरीज में अभी अभी भी एक मुकाबला बचा है। ऐसे में रिकॉर्ड में ओर बदलाव हो सकता हैं। हालांकि इस मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर नरेन तम्हाने और सैयद किरमानी 1954-55 और 1979-80 की भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में क्रमशः 19 खिलाड़ियों को आउट कर लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है।
इसके अलावा, ऋषभ पंत ने भी भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में एक स्थान का सुधार करते हुए पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के 234 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत के महान विकेटकीपर और कप्तान एमएस धोनी 631 कैच और 192 स्टंपिंग के साथ 823 खिलाड़ियो को आउट कर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। वहीं इसके बाद नयन मोंगिया हैं, जो 261 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।