rishabh pant goes past virat kohli in test rankings ahead of 2nd test vs nz

ICC ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस जारी सूची में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर छठे पायदान पर पहुंच गए है। वहीं विराट कोहली 4 पायदनों के उछाल के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। 

कोलही को पछाड़कर पंत लगाई रैंकिंग में बड़ी छलांग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा और अहम मुकाबला पुणे में कल यानी 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत बेंगलुरु में मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकता करने उतरेगी। उस मैच की पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में 70 और पंत ने 99 रनों का योगदान दिया। वहीं सरफराज खान ने 150 रनों की शानदार पारी खेली। 

बेंगलुरु टेस्ट में शतक से चुके पंत को आईसीसी की हालिया जारी रैंकिंग में गजब का फायदा हुआ है। पंत 745 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 4 स्थानों की सुधार के साथ 720 रेटिंग पॉइंट्स लेकर 8वें पायदान पर काबिज है। इन दोनों के अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावाल 780 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार है। 

रोहित शर्मा को हुआ रैंकिंग में बड़ा नुकसान 

हालांकि बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है। रोहित 683 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 15वें पायदान पर खिसक गए हैं। 

टॉप पर काबिज है स्टार इंग्लिश बल्लेबाज 

वहीं बात करें तो 917 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले स्थान पर काबिज है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में दोहरी शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इस दौरान वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।