
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज मुकाबले कल यानी 27 मई को खत्म हो चुके हैं। सीजन का 70वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पंत ने शतकीय पारी खेलकर लखनऊ को 227 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि मैच में स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने उनपर भारी जुर्माना लगाया है।
ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका भारी जुर्माना
आईपीएल ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि "लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 70 के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखी।
चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।" गौरतलब है कि इससे पहले इसी सीजन पंत पर 12 लाख और 24 लाख का जुर्माना लग चुका है। ऐसे में पंत पूरे सीजन 66 लाख रूपये जुर्माना के तौर पर भर चुके हैं।
पंत की शतकीय पारी
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने इस सीजन के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में 61 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली। यह इस सीजन पंत की सबसे बेहतरीन पारी रही है। हालांकि बावजूद इसके लखनऊ को मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।