rishabh pant sanjiv goenka sportstiger

24-25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदकर सभी को चौंका दिया था। वहीं लखनऊ ने ऑक्शन से पहले सलामी बल्लेबाज क्वींटन डी कॉक को रिलीज कर दिया था। ऐसे में ऑक्शन के बाद पतं की बल्लेबाजी नंबर को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। ऐसे में लखनऊ सुपर जांयट्स के मालिक संजीव गोयनका इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 

कौन करेगा लखनऊ की पारी की शुरुआत गोयनका ने दिया अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत की संभावित बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में संकेत दिए। गोयनका ने कहा कि पंत शायद लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं या नंबर एक पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। एलएसजी के मालिक ने यह भी कहा कि वे आने वाले कुछ दिनों में कप्तान की घोषणा भी करेंगे। ऋषभ पंत आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्हें एलएसजी ने जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। गोयनका ने इस बार में आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि " हमारे इस प्रकार विकल्प है एडेन मार्करम और मिचेल मार्श या मार्श और ऋषभ पंत, या मार्करम और ऋषभ के साथ ओपनिंग करना है। अब यह फैसला जहीर खान को करना होगा। ऋषभ नंबर 3 पर आएंगे या ओपनिंग पर।"

गोयनका ने यह भी खुलासा किया कि उनका लक्ष्य जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल करना था, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने तीन कॉम्बिनेशन तैयार किए थे। एक ऋषभ पंत और जोस बटलर के साथ था। हमारा विचार एक विस्फोटक सलामी जोड़ी के साथ जाने का विचार था जो पावरप्ले में 60 से 85 रन बंटोर सके। जोस लॉट वन में था। इसलिए अगर हम सफल होते, तो हम इसी रास्ते पर चलते। हमें वह नहीं मिला "

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये) और आयुष बडोनी को रिटेन करने का फैसला किया था।