मेजबान भारत और न्यूजीलैडं के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि न्यूजीलैंड की पारी के समय भारत को ऋषभ पंत के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा। घुटने में लगी चोट के चलते पंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घुटने में लगी गहरी चोट के चलते ऋषभ पंत ने छोड़ा मैदान
भारत की पारी को 46 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। कप्तान टॉम लैथम ने सलामी बल्लेबाज डे्वन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। हालांकि इस बीच पारी का 36वां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर कॉन्वे बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान जडेजा की गेंद जडेजा से कॉनवे ने एक रैशिंग ड्राइव खेलने की। हालांकि वह इससे पूरी तरह चुक गए।
गेंद ने ऑफ स्टंप के बिल्कुल करीब से गुजरते हुए पंत के घुटने जा लगी। इस दौरान पंत दर्द से कराहते नजर आए। वहीं इस घटना के दौरान उनको संभालने के लिए फिजियो मैदान पर आया। हालांकि पंत जमीन पर लेटे रहे। और आखिर में लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में आए।
भारत ने बनाया घर पर सबसे न्यूनतम स्कोर
मैच की बात करें तो बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मैच का दूसरा दिन भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले ओवरकास्ट कंटीशन में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि कप्तान का यह फैसला बेहद बुरा साबित हुआ। भारत की पूरी पारी महज 46 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं पंत 20 रन बनाकर भारत की पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे। इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ भारत ने घर पर सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर दर्ज करवा लिया है।