सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहले पारी में 185 रनों पर सिमटने के बाद गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार वापसी की और मेजबान टीम को महज 181 रनों पर ढेर कर दिया। इस बीच दूसरी पारी में कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की मैच में वापसी करवा दी।
सिडनी में दिखा ऋषभ पंत का धमाकेदार रूप
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में जल्दी ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में पंत की धमाकेदार पारी के चलते सम्मानजनक स्कोर के करीब पहुंच गई है। पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी के चलते आलोचनाओं का सामना करने वाले ऋषभ पंत ने इस पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पंत बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत ने 59 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में मौजूद थी।
हालांकि पंत ने आते ही बौलेंड की पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी धमाकेदार पारी का आगाज किया। इसके बाद पंत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की बारी-बारी से धूनाई करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ पंत ने टेस्ट में भारत के लिए दूसरी बार सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने का कारनामा कर दिया है।
मैच की बात करें तो पहली पारी में महज 185 रनों पर ढेर होने वाली भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को केवल 181 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। वहीं भारत की कुल बढ़त 145 रनों की हो चुकी हैं।