riyan-parag-opens-up-on-not-being-picked-in-india-t20-world-cup-squad

आगामी  T20 World Cup 2024 का आयोजन  1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में  होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 30 अप्रैल को हो चुकी है। जिसमें युजवेंद्र चहल सहित ऋषभ पंत और संजू सैमसन की वापसी हुई है। हालांकि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के शानदार बल्लेबाज रियान पराग ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

मैं खुश हूं, मेरा नाम वर्ल्ड कप के लिए लिया जा रहा है - पराग 

राजस्थान के शानदार बल्लेबाज रियान पराग का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। IPL 2024 में अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में रियान पराग ने 58.43 की औसत और 159.14 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए है। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद रियान पराग को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया।

जिसपर चुप्पी तोड़ते हुए रियान पराग ने चौंकाने वाला बयान दिया है। हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। वह तो इस बात के लिए भी खुश हैं कि उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए लिया जा रहा है। इसके अलावा पराग ने कहा हैं कि वो संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के लिए खुश हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में पराग के शानदार प्रदर्शन के बाद से कहा जा रहा था कि उनका चयन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में होना चाहिए।

 जब इस बारे में पराग से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि " पिछले साल तक तो मैं आईपीएल में खेलने का दावेदार भी नहीं था। अब इस साल मैनें कुछ अफवाह सुनी है, हालांकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं पर लोग मुझे टी-20 वर्ल्ड कप में चुने जाने की बात कर रहे हैं। मैं बस इस बात से खुश हूं कि लोग आखिरकार इस बारे में बात तो कर रहे हैं। मैं राजस्थान के जिन खिलाड़ियों का इंडियन टीम में चयन हुआ है। उनके लिए खुश हूं, खासकर संजू भैया के लिए" 

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।