
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का 20 मार्च को अपनी वाइफ धनश्री के साथ आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। ऐसें धनश्री के साथ तलाक के बाद से ही चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ जा रहा है। दोनों को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक साथ देखा गया। हालांकि चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स के मुकाबले के बाद महावश ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर चहल के साथ अफेयर की अफवाहों को हवा दी है।
आरजे महावश ने चहल को लेकर इंस्टा पर शेयर किया भावुक पोस्ट
दरअसल मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले के दौरान आरजे महावश अपने कथित ब्रॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल को चियर करते नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में आखिरी में पंजाब किंग्स ने 18 रनों की करीबी जीत दर्ज की। जीत के बाद आरजे महावश ने अपने आधाकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर युजवेंद्र चहल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब यहाँ आपके लिए हैं।" चहल ने भी आरजे महावश की पोस्ट को स्टोरी पर फैंस के साथ शेयर किया। इसके बाद से दोनों के बीच अफवाहों की खबरों को जमकर हवा मिली है।
अफवाहों के बीच दोस्त होने का किया दावा
पोस्ट शेयर करने के बाद आरजे महावश ने उसी तस्वीर को अपनी स्टोरी में लगाते हुए लिखा कि इस बार वह पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रही हैं। उसेक आगे उन्होंने लिखा कि "क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई" वहीं इसके पहले ही एक पोडकास्ट में आरजे महावश ने अपने सिंगल होने का दावा करते हुए बताया था कि वह सिंगल है और बहुत खुश हैं।