भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह के नवंबर में आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने की खबरे मीडिया में खूब चल रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि अगर ऐसा होता है तो डीडीसीए यानी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रसिडेंट रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं।
रोहन जेटली ले सकते हैं जय शाह की जगह
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर जय शाह आईसीसी अध्यक्ष चुने जाते हैं तो उस स्थिति में डीडीसीए के मौजूदा प्रसिडेंड और स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली बीसीसीआई सेक्रेटरी बनने की रेस में सबसे आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहन के नाम पर सभी के बीच सहमति है। हालांकि रोजर बिन्नी अपने पद पर अगले एक साल तक बने रहेंगे।
गौरतलब है कि मौजूदा बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना लगभग तय है। वे आज यानी 26 अगस्त की शाम तक इस पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। ऐसे में जय शाह को बीसीसीआई सेक्रेटरी का पद छोड़ना होगा। वहीं आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल के अंत में यानी 30 नवंबर को पूरा होने जा रहा है।
शाह का ICC चेयरमैन बनना लगभग तय
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह के ICC चेयरमैन पद के लिए 16 में से 15 मेंबर्स का सपोर्ट प्राप्त है। वहीं ICC नियमों के अनुसार चेयरमैन बनने के लिए वोटिंग में 16 में से केवल 9 वोट मिलना आवश्यक है। ऐसे में जय शाह के पास पहले ही दो-तिहाई से ज्यादा सपोर्ट है।
गौरतलब है कि अब तक चार भारतीय ICC के चेयरमैन रह चुके हैं। जिनमें जगमोहन डालमिया 1997 से लेकर 2000 तक आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय रहे हैं। उनके बाद शरद पवार से लेकर एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी इस पद पर रह चुके हैं। ऐसे में अगर जय शाह आईसीसी के नया चेयरमैन बनते हैं तो यह इस पद पर पहुचंने वाले पांचवें भारतीय होंगे।