मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। हालांकि मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आपा खो दिया और गुस्से में सरफराज खान को जमकर गालियां दी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
गुस्से में तिलमिलाए रोहित शर्मा ने सरफराज खान ने दी भद्दी गालियां
बारिश के चलते बेंगलुरु टेस्ट मैच का पहला दिन बना टॉस के रद्द हो गया था। हालांकि दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते भारत महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। जब भारत गेंदबाजी करने आई तो मैच के 7वें ओवर के दौरान भारतीय कप्तान गुस्से में अपना आपा खोते नजर आए।
दरअसल उस दौरान कीवी टीम बिना किसी विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे। तभी सरफराज खान को गेंद फैंकने में देरी हो जाती है। इस पर तिलमिलाते हुए रोहित शर्मा ने सरफराज खान को गाली देते हुए कहा 'सर्फू भोस*** बॉल के साथ क्या कर रहा है मादर***' इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस रोहित शर्मा का यह रूप देखकर हैरान नजर आ रहे हैं।
मैच का दूसरा दिन रहा कीवी टीम के नाम
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का दूसरा दिन पूरी तरह कीवी टीम के नाम रहा। पहले कीवी तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को अपने घर पर सबसे न्यूनतम स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इसके साथ न्यूजीलैंड ने 134 रनों की बढ़त भी दर्ज करा ली है।