virat kohli and rohit sharma likely to play duleep trophy ahead of bangladesh tests

Picture Credit: X

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। अब भारत का अगला मुकाबला घर पर बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर के आखिर में होने वाला है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दोनों दिग्गज खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते नजर आ सकते हैं। 

दलीफ ट्रॉफी 2024 में खेल सकते हैं रोहित-विराट 

भारतीय टीम अपनी अगली श्रृंखला दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के दलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की नई नीति के बाद दोनों स्टार खिलाड़ियों को नियमित टेस्ट खिलाड़ियों शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल और कुलदीप यादव के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा, सीनियर चयन समिति चाहती है कि सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहें। अगर ऐसा संभव होता है तो यह कहीं सालों बाद होगा जब दोनों दिग्गज घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी का आयोजन इस बार 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उनका रेस्ट आगे बढ़ाया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह - रिपोर्ट

रिपोर्ट की मानें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे और उन्हें लंबे समय तक आराम दिया गया है। इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी बुमराह खेलते नहीं दिखेंगे। क्योंकि भारत के पास अगले चार महीनों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सहित 10 टेस्ट लाइन-अप है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट शामिल हैं। 

इसके अलावा, मोहम्मद शमी के दलीप ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद बांग्लादेश टेस्ट में वापसी करने की संभावना है।