
T20 World Cup 2024 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी हद तक खामोश रहा है। कोहली ने इस दौरान खेले गए 7 मैचों में 10.71 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से केवल 75 रन बनाए हैं। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली का प्रदर्शन आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार रहा था। जिसमें विराट कोहली ने खेले गए 15 मुकाबलों में 741 रन जड़े थे, जसमें विराट का स्ट्राइक रेट भी 155 के करीब थी। हालांकि विराट उस शानदार फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप में जारी रखने में नाकाम रहे। इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोलही की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उसने बड़ी पारी फाइनल के लिए बचाकर रखी हैं - रोहित शर्मा
दरअसल जारी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला बतौर सलामी बल्लेबाज काफी खामोश रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद विराट कोहली उन पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील करने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी विराट आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का जडने के बाद रीस टोप्ली की बॉल पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि उनके बाद आए पंत और सूर्या ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन पारियां खेली और भारत को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बाद में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रनों के स्कोर पर सिमेट दिया। इस मैच के बाद रोहित शर्मा से सेरेमनी में विराट कोहली को फॉर्म को लेकर सवाल किया गया।
जिसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि " देखिए, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, कोई भी खिलाड़ी इससे (फॉर्म की कमी) गुजर सकता है। लेकिन फिर भी हम उसकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े खेलों में उसके महत्व को समझते हैं। जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती। वह अच्छा दिख रहा है, इंटेंट दिखा रहा है और शायद उसने फाइनल के लिए रन बचा के रखे हों।"
गौरतलब है कि भारत का सामना फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका से 29 जून को बारबाडोस में होने वाला है।