rohit sharma 3

Credit: X

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ने इस मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। 

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने पार किया 11 हजार रनों का आंकड़ा 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बढ़िया शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकट के लिए 69 रन जोड़े। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में अपनी पारी का 12वां रन बनाते हुए रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रनों की उपलब्धि अपने नाम करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने। 

रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 269 पारियां ली। सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले विराट कोहली ने 222 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। वहीं इस बड़ी उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर (276), रिकी पोंटिगं (286) और सौरव गांगुली (288) को पीछे छोड़ दिया है। 

रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 269 वनडे मकुाबलों की 261 पारियों में 49.02 की औसत से 11029 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतकीय पारियां और 57 अर्धशतकीय पारियां आई है।