rohit sharma deletes instagram post

Credit: X

भारत और  मेजबान श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबों के एम. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर अपने एक हरकत की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। 

रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम से डिलीट करनी पड़ी तस्वीरें 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करना भारी पड़ गया।आखिरी में फैंस के ट्रोल करने पर रोहित शर्मा ने तस्वीरें डिलीट कर दी है। दरअसल 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच से पूर्व BCCI ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ट्रेनिंग करते हुए तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की। 

हालांकि रोहित शर्मा ने इन्हीं तस्वीरों को एडिट करके अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की। जब फैंस को इस बात की खबर लगी तो फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। जिसके बाद हिटमैन ने अपने इंस्टाग्राम से एडिट की गई तस्वीरें डिलीट करनी पड़ी।

बड़ा कारनाम करने से एक कदम दूर हिटमैन 

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि रोहित वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। हिटमैन वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने के बहुत करीब हैं। वो वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से केवल 291 रन दूर हैं। रोहित 65 रन बनाते ही एमएस धोनी और 180 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।