मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किए जाने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की। साथ ही रोहित शर्मा को अधिक सम्मान देने की बात कही। इसका वीडियो पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया।
रोहित शर्मा को बाहर किए जाने पर मैनेजमेंट पर भड़के सिद्धू
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा के लगातार फेल होने के बाद टीम मैनजमेंट ने सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा फैसला लेते हुए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम से बाहर कर दिया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा ने खुद खराब फॉर्म के चलते नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि इस फैसले पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा " किसी कप्तान को बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और न ही उसे बाहर निकलने का विकल्प दिया जाना चाहिए... इससे गलत संकेत मिलते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मार्क टेलर, अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों को खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान बने देखा है। रोहित शर्मा टीम मैनेजमेंट से अधिक सम्मान और विश्वास के हकदार थे। यह अजीब है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ। यह एक बड़ी गलती है - क्योंकि गिरा हुआ लाइटहाउस चट्टान से भी ज्यादा खतरनाक होता है!"
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट छोड़ दिया था। हालांकि उसके बाद अगले तीन टेस्ट मुकाबलों में कप्तान का बल्ला खामोश रहा। और महज 6.20 की औसत से 31 रन उनके बल्ले से निकले। ऐसे में उनकी जगह सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है।