रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच बीकेसी क्रिकेट मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर 10 बरस बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 28 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा को दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर के शानदार तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने शिकार बनाया।
रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में भी जारी
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की करारी शिकस्त का बाद BCCI ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 बरस बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आए। बीकेसी क्रिकेट ग्राउंड में जम्मु कश्मीर के खिलाफ जारी मुकाबले की पहली पारी में महज 3 रनों पर पवेलियन लौटने वाले भारतीय कप्तान दूसरी पारी में भी संघर्ष करते नजर आए। हालांकि कुछ बड़े शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा ने महज 28 रनों के स्कोर पर जम्मू कश्मीर के आबिद मुश्ताक के अद्भुत कैच की बदौलत पवेलियन लौट गए।
दरअसल मुंबई की दूसरी पारी के 14वें ओवर में युद्धवीर सिंह चरक के ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर मिड विकेट की ओर मौजूद जम्मू कश्मीर के फील्डर के हाथों में चिपक गई।
मैच की बात करें तो मुंबई के पहली पारी में महज 120 रनों पर सिमटने के बाद जवाब में जम्मू कश्मीर ने 206 रन बोर्ड पर लगाकर 86 रनों की अहम बढ़त हासिल की। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान में 105 रन बनाकर 19 रनों की बढ़त बना ली है। शार्दुल ठाकुर 9 और तनुष कोटियान बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद है।