mohammed shami to return for border gavaskar trophy

Picture Credit: X

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले के एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए बड़ा खुलासा किया है। 

शमी की फिटनेस पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट 

भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि शमी  2023 वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट से पीड़ित होने के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर है।  रोहित ने बताया है कि अभी निश्चित नहीं है कि मोहम्मद  शमी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में भूमिका निभा पाएंगे या नहीं। 

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस शमी की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में वापसी पर बात करते हुए कहा कि "ईमानदारी से कहें तो ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में शामिल करना मुश्किल है। अभी उनके घुटने में सूजन है।  जिसके चलते उन्हें वापसी करने में समय लगेगा। वह एनसीए में डॉक्टरों और फिजियो की देखरेख में जमकर मेहनत कर रहे हैं।"

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की सीरीज के बाद इस साल के आखिर में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। 

  

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के भारत के दो टेस्ट मैचों के दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन घुटने में चोट की गंभीरता के चलते उन्हें बिना मैच खिलाए बाहर कर दिया था। 

बात करें तो भारत वर्तमान में डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में कुल 11 मैचों में 8 जीत के साथ 98 पॉइंट्स लेकर टॉप पर काबिज है।