jamie smith

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में युवा इंग्लिश विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने दोनों पारियों में शानदार पारियां खेलकर इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभालते नजर आए थे। दोनों पारियों में 272 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच जेमी स्मिथ के आगामी आईपीएल में खेलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि वह इसके लिए एलिबिजल नहीं है। इस आर्टिकल में आपको उसके पीछे की वजह बताते हैं। 

आईपीएल 2026 में क्यों नहीं खेलते नजर आएंगे जेमी स्मिथ 

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी धमाकेदार पारियों से सुर्खियां बंटोरने वाले जेमी स्मिथ आगामी आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के टारगेट में रहने वाले हैं। हालांकि आईपीएल के एक नए नियम के चलते वह आगामी आईपीएल खेलने के लिए योग्य नहीं है। 

आईपीएल के हालिया नियमों के अनुसार, केवल वे विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने आखिरी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे उसी चक्र के दौरान आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन में चुने जाने के पात्र हैं। नया नियम विदेशी खिलाड़ियों के मिनी ऑक्शन में महंगी बोली के लिए मेगा ऑक्शन छोड़ने की लगातार हरकतों के बाद लागु किया गया है। 

ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, जिससे वह आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन के लिए अपने आप ही अयोग्य हो गए। यह नियम अभी भी लागू है, जिसके तहत इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को अगले सीजन में आईपीएल में डेब्यू से दूर कर दिया है।

 

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 

जेमी स्मिथ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 टी-20ई मैचों में 194.02 की शानदार स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले गए 90 टी-20 मैचों में 141.33 की औसत से 1484 रन बनाए हैं जिसमें आठ अर्धशतकीय पारियां शामिल है।