
Picture Credit: X/IPL
IPL 2024 अपने लीग मुकाबलों के समापन की ओर अग्रसर है। आज खेले जाने वाले डबर हेडर मुकाबलों के बाद 21 मई से आईपीएल 2024 के क्वालीफाइर मुकाबलों का आगाज होने वाला है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम कल यानी 18 मई को खेले गए बेंगलुरु बनाम चेन्नई मुकाबले के बाद तय हो चुका है। लीग स्टेज से बाहर हो चुकी छह टीमों में पांच बार की मुंबई इंडियंस भी शामिल है। इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ अभिषेक नायर से बात करते वायरल वीडियो को लेकर स्टार स्पोर्ट्स को फटकार लगाई है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बूरी तरह भड़के रोहित शर्मा
दरअसल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा कोलकाता के सह-कोच अभिषेक नायर के साथ एंकात में बात करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ने को लेकर कुछ इशारा करते नजर आ रहे थे। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस का मानना था कि रोहित शर्मा मुंबई के साथ आखिरी बार नजर आएंगे। हालांकि इस वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आ गई है।
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स को उनकी गोपनीयता का उल्लंघन करने को लेकर खरी खोटी सुनाई है। रोहित शर्मा ने लिखा है ' क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। विशिष्ट सामग्री प्राप्त करने और केवल विचारों और जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता एक दिन फैंस, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी। बेहतर समझ बनी रहे।'
गौरतलब है कि अभिषेक नायर से बात-चीत के वायरल वीडियो के बाद रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को आग्रह किया था कि कोलकाता टीम के साथ गंप मारते उनके वीडियो का ऑडियो ना ले लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के रोहित शर्मा की एक नहीं सुनी थी।