rohit sharma returns to domestic cricket after 10 years sportstiger

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी होने वाली है। दांए हाथ के इस स्टार बल्लेबाज को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वहीं भारत के एक ओर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मुंबई की कप्तानी सौंपी गई हैं। 

मुंबई टीम में वापसी को तैयार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए ने 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ियों के जगह दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा समेत यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2015 में मुंबई के लिए रेड बॉल मुकाबला खेला था। 

यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के एमसीए-बीकेसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसमें मुंबई की कप्तानी भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में रोहित शर्मा पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे। साथ ही सीरीज के आखिरी और अहम मुकाबले से पहले खुद टीम से बाहर हो गए थे। 

उसके बाद बीसीसीआई ने कड़े नियम लागु करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद हर-एक खिलाड़ी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए थे। 

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुश कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।