rohit sharma to attend champions trophy opening ceremony in pakistan sportstiger

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की जगह दुबई में खेलेगी। हालांकि न्यूज एजेंसी आईएएनएस के एक सूत्र के मुताबिक भारतीय टीम की जगह कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान का दौरा करेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी से लिए पाकिस्तान दौरा करेंगे कप्तान रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ओपनिंग सेरेमनी 6 या 17 फरवरी को आयोजित हो सकती है। इसका आयोजन वॉर्म-अप मैचों पर निर्भर करेगा। सभी टीमों के कप्तानों को इस सेरेमनी में हिस्सा लेना जरुरी है। ऐसे में आठों टीमों के कप्तान पाकिस्तान में फोटोशूट और ओपनिंग सेरेमनी के लिए जाएंगे। 

ये आठ टीमें लेगी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा 

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, और मेजबान पाकिस्तान शामिल है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। 

वहीं भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही तो टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल होती है तो टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा।