rohit sharma s shattered confidence

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की भविष्य पर जल्द फैसला हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट ने मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लेकर बड़ा दावा किया है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई का एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

क्या BGT के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबलों में रोहित शर्मा के बल्ले से महज 22 रन निकले हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती हैं तो रोहित के भविष्य पर बड़ा फैसला किया जा सकता है। 

हालांकि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि यह सब अफवाहें बेबुनियाद है। रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बीसीसीआई में कोई चर्चा नहीं है। हालांकि रोहित कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें संन्यास लेना है या नहीं यह फैसला उन्हें ही लेना है। हमारा ध्यान टेस्ट मैच जीतने पर है। उन्होंने हाल ही में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीताया है। 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2021 से 2024 के बीच खेले गए 35 मुकाबलों में 38.45 की औसत से महज 2151 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतकीय पारियां और आठ अर्धशतकीय पारियां आई है। हालांकि पिछली 15 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से महज एक अर्धशतकीय पारी आई है। साथ ही इस दौरान उन्होंने दो बार 20 से ज्यादा स्कोर बनाया है।