
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह पहली बार हुआ था कि 3 या 3 से अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। भारत की इस करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर श्रीकांत ने इस हार के बाद रोहित शर्मा को क्रिकेट छोड़ने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।
अगर BGT में फेल हुए तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - श्रीकांत
न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम 10 नवंबर को आगामी बॉर्डर-गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। वहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाली है। इससे पहले भारत ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीतकर भारत लगातार तीसरी बार ट्रॉफी कब्जा करने वाली की मंशा से उतरेगी।
इस बीच इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर श्रीकांत ने रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि " आपको आगे के बारे में सोचना शुरू करना होगा अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता। अगर रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, आप सभी जानते हैं। वह केवल वनडे खेलेंगे। वह पहले ही टी20 क्रिकेट छोड़ चुके हैं। हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है। वह अब जवान नहीं रह गए हैं।"
के श्रीकांत इससे आगे रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि " कम से कम रोहित शर्मा में हिम्मत तो थी। रोहित शर्मा को इस बात को स्वीकार करने के लिए सलाम कि उन्होंने पूरी सीरीज में खराब खेला और खराब कप्तानी की। यह बहुत अच्छी बात है। लय में वापस आने के लिए खिलाड़ी का यह पहला कदम होता है। अपनी गलती को स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है।"
बता दें कि रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में शामिल नहीं होंगे।