harshit rana

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू किया। हालांकि डेब्यूडेंट हर्षित राणा के वनडे करियर की शुरुआत निराशाजनक रही। केकेआर के उनके साथ और सलामी इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ड ने हर्षित के तीसरे ओवर में जमकर कुटाई करते हुए 26 रन जुटाए। हालांकि इसके बाद हर्षित राणा ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक ओवर में ही दो विकेट चटकाए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से मिली सलाह का खुलासा करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।  

रोहित शर्मा की एक सलाह से हर्षित बने घातक गेंदबाज 

अपने डेब्यू मुकाबले के शुरुआती तीन ओवरों में सबसे महंगे साबित हुए हर्षित राणा ने वापसी करते हुए आखिर में 7 ओवर के अपने  स्पेल में 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस बीच मैच के बाद ब्रॉडकास्टर ने हर्षित राणा से शुरुआती ओवरों और बाद के ओवरों में किए गए बदलाव के बारे में बात की। इसका जवाब देते हुए राणा ने कहा कि " शुरुआत में वे सिर्फ रूम की तलाश कर रहे थे। उन्होंने मेरे शुरुआती ओवरों में आक्रामकता दिखाई। लेकिन मैं अपने लेंथ से नहीं हिल रहा था। हालांकि बाद में रोहित भैया ने मुझे कहा कि उनको स्टंप्स और बॉडी के करीब गेंदबाजी करानी चाहिए। उससे मुझे सफलता मिल सकती है। आखिर में ऐसा ही हुआ। उनकी सलाह ने मुझे विकेट लेने में मदद की।" 

गौरतलब है कि हर्षित राणा के तीसरे ओवर में बेन डकेट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए थे। इसके साथ हर्षित राणा डेब्यू वनडे मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए इंग्लैंड के 248 रनों पर रोक दिया। जिसका जवाब भारत ने महज 38.4 गेंदों में हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की।