rohit sharma s achievements as india s captain sportstiger

Picture Credit: X

Rohit Sharma Captaincy Record: महान भारतीय क्रिकेटरों में से एक रोहित शर्मा को भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन इस दौरे पर रोहित शर्मा की जगह चयनकर्ताओं ने हैरान करते हुए युवा शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया। 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की कप्तानी की। जिसमें कीवी टीम को हराकर भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया था।

बतौर कप्तान कैसा रहा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

हालांकि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद माना जा रहा था कि रोहित शर्मा आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और वह पहले ही पिछले एक साल में टेस्ट और टी20ई से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन भारतीय चयन समिति ने आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले चौंकाने वाला फैसला किया। टीम के ऐलान के दौरान भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि रोहित शर्मा और साथी दिग्गज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में "गैर-प्रतिबद्ध" हैं।

भारतीय चयन समिति के फैसले ने खेल के सभी फॉर्मेटों में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के शानदार कार्यकाल का अजीबोगरीब अंदाज में अंत हो गया है। भारत के लीडर के रूप में नागपुर में जन्मे क्रिकेटर की अंतिम उपलब्धि पिछले साल आई जब उन्होंने एक दशक में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी हासिल करने में मदद की, ब्रिजटाउन में टी 20 विश्व कप के फाइनल में दंक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद 10 साल लंबे सूखे को समाप्त किया और इस साल की शुरुआत में दूसरे सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में खेले गए वनडे मुकाबलों में भारत ने तकरीबन 75% मैच जीते। वनडे मैचों में इस तरह की जीत का रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास के दिग्गज कप्तान कहे जाने वाले धुरंधरों का भी नहीं है। जिसमें कैरेबियन दिग्गज क्लाइव लॉयड से लेकर कंगारू रिकी पोंटिंग समेंत भारत के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली तक शामिल है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पीछले तीन सालों में खेले गए सभी आईसीसी मुकाबलों में महज 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के रूप में इकलौता मैच हारी है।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 96 फीसदी से अधिक मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 24 टेस्ट मुकाबलों में से रोहित शर्मा की अगुवाई में 12 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 56 मुकाबलो में से भारत ने 42 मैचों में जीत दर्ज की। इसके साथ ही 62 टी20 मुकाबलों में 49 जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रतिशत 79.03 रहा है।

रोहित शर्मा की बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड: 

फॉर्मेट

मैच 

जीत

हार

ड्रा

टाई

नो रिजल्ट

जीत प्रतिशत

टेस्ट

24

12

9

3

0

-

50.00

वनडे 

56

42

12

-

1

1

75.00

टी20आई

62

49

12

-

1

0

79.03