वर्ल्ड चैंपियन भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बनाने को मंसूबे से उतरेंगी। हालांकि इस मैच में पर बारिश का संटक मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में हम गेकेबरहा के मौसम का हाल बताएंगे।
SA vs IND 2nd T20I: ऐसा रहेगा दूसरे टी-20 मैच के दौरान मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेलने जाने वाले दूसरे टी20I मैच के दौरान बारिश की संभावना है। 11 प्रतिशत संभावना है कि आंधी-तूफान आए। टॉस के समय बारिश की संभावना 49 प्रतिशत से 54 प्रतिशत के बीच है। मैच के दूसरे हिस्से के दौरान बारिश की संभावना घटकर 40 प्रतिशत है। रात 8 बजे तक बारिश की संभावना 63 प्रतिशत जताई जा रही है।
हो सकता है कि मैच न धुले, लेकिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है। वहीं उस समय तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं सेंट जॉर्ज पार्क की पिच की बात करें तो पिच रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। हालांकि समय के साथ-साथ पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहने वाला है। गेकेबेहरा में वैसे मेजबान टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। टीम 4 में से 3 मैच जीती है।
भारत के पास अजेय बढ़त बनाने का मौका
पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 61 रनों के भारी अंतर से हारने वाली भारतीय टीम के पास सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए चार मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का बेहतरीन मौका है। भारतीय टीम इसी मंशा से मैदान पर उतरेगी। वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।