
Courtesy: CSA/X
वर्ल्ड चैंपियन भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत के हाथों मिली 61 रनों की हार के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में 0-1 से पीछड़ चुकी है। हालांकि वर्ल्ड कप रनअप टीम आगामी मैंच में भारत को हराकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।
दूसरे मैच में यह होगी साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाजः एडन मार्करम (कप्तान) रयान रिकेल्टन
एडन मार्कराम काफी समय से टी20ई फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और वह श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी पारी के पहले ओवर में आउट हो गए थे। रयान रिकेल्टन 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक फ्लायर पर उतर गए, लेकिन वे पावर प्ले चरण के अंतिम ओवर में आउट हो गए।