mohammad rizwan angry at pcb for harsh treatment following champions trophy 2025 debacle sportstiger

Credit: X

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज कल यानी 11 अप्रैल से होने जा रहा है। 18 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार की चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच PSL के दसवें संस्करण के आगाज से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान से न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। जिस पर रिजवान ने पाकिस्तान टीम की सिलेक्शन कमेटी को निशाना बनाते हुए हार का जिम्मेदार ठहराया। इस वायके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रिजवान ने न्यूजीलैंड में मिली हार को लेकर सिलेक्शन कमेटी पर साधा निशाना 

दरअसल पीसीएल के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। इस दौरान एक पत्रकार ने मोहम्मद रिजवान से हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए रिजवान ने पाकिस्तान की हालिया क्रिकेट हार के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सिलेक्शन कमेटी को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि उनके पास टीम चुनने का अधिकार नहीं है।

यहां देखे : PSL Live Score 2025 

रिजवान ने इस बात करते हुए कहा कि "मीडिया को सब को पता है कि क्या हो रहा है। और क्या नहीं हो रहा। मेरे पास टीम चुनने की अथॉरिटी नहीं है। हम पाकिस्तान टीम में हर कोई मौजूद है उसकी अलग-अलग अथॉरिटी है। सिलेक्शन कमेटी की अलग अथॉरिटी है, मैं कप्तान हूं मेरी अलग अथॉरिटी है। ऐसे में जिस बंदे के पास जिस चीज की अथॉरिटी है वह उसके लिए जवाब देह है। हेड कोच भी जवाब देह है। मैं भी जवाब देह हूं। मैं भी चेयरमैन साहब के सामने जवाब देह हूं। "

आगे उन्होंने कहा कि " इस बात को मैं आगे आपके सामने कह रहा हूं। फिर इसको हंगामा बनाया जाए, इसे हैडलाइन बनाया जाए। तो मेरे हिसाब से इस बात की जरूरत नहीं है। मेरे हिसाब से सिलेक्श कमेटी सामने होती तो वह कहती कि हमारा रोल है हम बनाते हैं टीम। मेरे पास जो जिम्मेदारी है मैं उनका जवाबदेह हूं।"