केपटाउन में मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सईम अयूब फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए अयूब, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर
केपटाउन के न्यूलैंड्स में दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन खेल के पहले सत्र के दौरान, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब एक गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए टखने में चोट लगा बैठे। दरअसल मैच के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रेयान रिकल्टन ने मोहम्मद अब्बास की फुल लेंथ वाली गेंद को थर्ड मैन की ओर शॉट खेला।
इस दौरान आमिर जमाल गेंद को बाउंड्री लाइन से पहले रोकने में कामयाब होने के बाद, उन्होंने इसे सईम अयूब को रिले किया। हालांकि इस दौरान पीछे की ओर ट्रिपिंग करने से पहले अयूब अपना पैर मुड़ा बैठे। ऐसे में टखना मुड़ने के बाद आमिर जमाल और बाबर आजम दर्द कहराते अयूब के पास आए। और फिर पाकिस्तान के मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले गए।
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 59.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। रियान रिक्लटन 125 और कप्तान तेम्बा बवुमा 70 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।
मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, क्वेना माफाका।
मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सौद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमिर जमाल, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा।