
श्रीलंका की मेजबानी में भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के आखिर में 3-3 मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। श्रीलंका ने पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए हेड कोच नियुक्त किया है।
सनथ जयसूर्या होंगे भारत के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका के हेड कोच
श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते तत्कालीन हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को टीम का हेड कोच बनाने का फैसला किया।
गौरतलब है कि श्रीलंका टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बेहत शर्मनाक रहा। टीम ग्रुप स्टेज में खेले गए चार मुकाबलों में से महज एक मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा। और एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच सिल्वरवुड ने अपने परिवार का हवाला देते हुए कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस दौरान पूर्व दिग्गज श्रीलंकन खिलाड़ी महेला जयवर्द्धने ने भी क्रिकेट सलाहकार के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। इसके चलते बोर्ड ने हड़बड़ी में सनथ जयसूर्या को भारतीय दौरे के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया। साथ ही बताया कि वह नए हेड कोच की तलाश जारी रखेगी।
बता दें कि सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंका टीम ने 2022 में खेले गए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। साथ ही एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। जहां भारत के हाथों श्रीलंका को करारी हार का समाना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी।