मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे पर खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम बिना शुभमन गिल के खेलती नजर आई। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस पर बताया कि पिच का स्वभाव देखते हुए हम दो स्पिनरों के साथ जाने वाले हैं। इसके चलते शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस बीच टीम इंडिया के इस फैसले की पूर्व भारतीय क्रिकेटर संयज मांजरेकर ने जमकर आलोचना की।
शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर भड़के संजय मांजरेकर
पूर्व क्रिकेटर संयज मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के चयन की जमकर आलोचना की। दरअसल कप्तान और कोच ने मेलबर्न टेस्ट से पहले चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को एक अतिरिक्त स्पिनर टीम में शामिल किया गया।
इस फैसले की आलोचना करते हुए संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा " प्लेइंग इलेवन का अजीब चयन। नॉन-टर्निंग पिच पर, बदलाव न तो गेंदबाजी को ज्यादा मजबूत करता है और न ही बल्लेबाजी को। गिल को बाहर करना कठोर फैसला है!" गौरतलब है कि पिछले तीन पारियों से शुभमन गिल बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे।
मैच की बात करें तो टॉस जीकतर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास समेत टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली है। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से में 1-1 विकेट आए हैं।