rajasthan royals captain sanju samson has been fined after his team maintained a slow over rate

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मेजबान  गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से मात देते हुए सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। हालांकि इस हार के बाजवूज राजस्थान रॉयल्य के कप्तान संजू सैमसन को मैच में स्लो ओवर रेट के चलते 24 लाख रुपये के भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा। 

स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर लगा भारी जुर्माना 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात के हाथों करारी शिकस्त के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत सीजन का उनकी टीम का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

गुजरात के खिलाफ राजस्थान को दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके चलते कप्तान सैमसन समेत प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते उस दौरान के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग पर भी 12 लाख का जुर्माना लगाया था। 

इसके साथ संजू सैमसन आईपीएल 2025 में जुर्माना झेलने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले उन्हीं की टीम के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग समेत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के अब तक आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई के हाथों भारी जुर्माने के सामना करना पड़ा।