
Picture Credit: X
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते संजू एक महीने से ज्यादा समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं। इसके अलावा उनके शुरुआती आईपीएल सीजन में खेलना भी मुश्किल है।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए संजू सैमसन
मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैसमन के दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में ज्रोफ्रा आर्चर की गेंद से फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते सैमसन करीब छह सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो गए है। इसके चलते वह आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में भी नजर नहीं आएंगे। साथ ही संजू सैमसन के आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन मैच के बाद अपने होमटाउन तिरुवनतपुरम लौट गए हैं। इसके बाद वह बैंगलोर स्थिति एनसीए में पहुंचकर रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरु करेंगे। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने से पहले संजू सैमसन को एनसीए से मेडिकल क्लीयरेंस लेना आवश्यक होगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपना नाम न बताने के शर्त पर कहा है कि "सैमसन के दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। इस चोट से वापसी में सैमसन को तकरीबन पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा। जिसके चलते उनकी 8 -12 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की संभावना नहीं है। इसके साथ साथ आईपीएल के शुरुआती सीजन में भी संजू के खेलने की संभावना बेहद कम है।"
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। सीरीज में खेले गए पांच मैचों में संजू ने 10.20 की औसत से 127.58 की औसत से सिर्फ 51 रन बनाए है।