
Courtesy: BCCI/Instagram
बेंगलुरु टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के घर खुशियां आई है। दरअसल 21 अक्टूबर की रात सरफराज खान की वाइफ रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया है। पिता बनने के बाद सरफराज खान ने अपने फैंस के साथ इंस्टा स्टोरी के जरिए जानकारी शेयर की है।
भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान बने पिता
बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की मुकाबले में वापसी कराने वाले स्टार बल्लेबाज सरफराज खान 21 अक्टूबर की रात को पिता बन गए हैं। उनके घर एक नन्हें बेटे का आगमन हुआ है। इस बात की जानकारी पिता बनने के बाद सरफराज खान ने फैंस के साथ इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर की है।
शेयर की गई इस स्टोरी में सरफराज खान के साथ उनके पिता नौशाद खान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही सरफराज खान गोद में अपने बेटे को लेकर खूश दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में जन्में सरफराज खान का आज जन्म दिन है। इससे एक दिन पहले इस स्टार बल्लेबाज को बड़ा तोहफा मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद सरफराज खान को 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ रोजकोट के मैदान पर डेब्यू करने का मौका मिला। उस मुकाबले में सरफराज खान ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि बदकिस्मती से वह इस मुकाबले में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। मगर मैच की दूसरी पारी में 68 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।