ravi ashwin this wicket goes to sarfaraz khan

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में पहले दिन लंच तक भारत ने 30 ओवर में 91 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि पारी के 23 ओवर की आखिरी गेंद पर आया दूसरा विके शॉर्ट लेग में खड़े  सरफराज खान  की बदौलत भारत के हिस्से में आया। इस बीच रोहित के सामने सरफराज खान की जिद्द की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सरफराज खान की जिद्द के सामने हारे रोहित 

दरअसल न्यूजीलैंड की पारी का 23वां ओवर भारत की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद अश्विन ने डाउन द लेग साइड में फेंकी। जो  विल यंग के गल्ब्स को छूकर विकेट के पीछे मौजूद पंत के दस्तानों में चली गई। 

इस दौरान पंत ज्यादा आश्वस्त नहीं लग रहे थे लेकिन शॉर्ट लेग पर मौजूद  सरफराज खान  पूरी तरह से आश्वस्त की गेंद यंग के गल्ब्स को छूकर गई है। इस दौरान अंपायर ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए राजी किया इस बीच अश्विन और कोहली भी उनका समर्थन करते नजर आए।

इस बीच रिव्यू में नजर आया कि गेंद यंग के गल्ब्स से गुजरने के दौरान अल्ट्राएज पर थोड़ा स्पाइक है। जिसके चलते अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सरफराज खान के रोहित शर्मा के रिव्यू के लिए मनाने वाले वाकये पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। 

सीरीज में 1-0 से पीछे है मेजबान टीम 

गौरतलब है कि भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है।