ईरानी कप 2024 का रोमांचक मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़कर ऐतिहासिक कारनामा अपने नाम किया है।
ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले मुंबईकर बने सरफराज खान
1 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी कप मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। हालांकि मुंबई के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। ऐसे में एक समय मुंबई ने 37 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने 276 गेंदों का समाना करते हुए 221 रन जड़कर इतिहास रच दिया। सरफराज खान ने अपनी इस पारी में 25 चौके और 4 छक्के जड़े। इस सरफराज की इस शानदार पारी ने लड़खड़ाती मुंबई की पारी को संभाला। इसके साथ ही मुंबई को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 536 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
इस दोहरी शतकीय पारी के साथ सरफराज खान ईरानी कप में यह कारनामा करने वाले मुंबई टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, कुल 11वें खिलाड़ी बनें, जिन्होंने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा है। सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था।
बांग्लादेश सीरीज में नहीं मिला मौका
घरेलू क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले सरफराज खान को हाल ही में समाप्त हुए बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि चेन्नई और कानपुर में खेले गए दोनों मुकाबलों में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। देखना दिलचस्प होगा कि घर पर खेले जाने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में सरफराज को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।