saud shakeel sportstiger

Credit: Twitter

चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज सऊद शकील को आगामी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है। फिलहाल शकील पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच प्रेसिडेंट्स कप के दौरान सऊद शकील के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह निराशाजनक उपलब्धि पाने वाले सऊद शकील पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

सऊद शकील बने टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

दरअसल पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) और पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में सऊद शकील नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे। मैच के दूसरे दिन 29 वर्षिय सऊद शकील  दो गेंदों में लगातार दो विकेट गिरने के चलते क्रीज पर थोड़ी देर से पहुंचे। ऐसे में पीटीवी के कप्तान अमद बट ने अंपायर से उनके खिलाफ आउट की अपील कर दी। ऐसे में अंपायर ने समय देखा तो पता चला की सऊद तीन मिनट से ज्यादा समय के भीतर भी क्रीज पर नहीं आए थे। ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। 

इसके साथ फर्स्ट क्लास क्रिकट इतिहास में टाइम आउट होने वाले सातवें और पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में ऐसा आखिरी बार भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यू को आइम आउट के जरिए आउट किया था। 

गौरतलब है कि एमसीसी के नियम 40.1.1 के अनुसार, बल्लेबाज के आउट होने या रिटायर्ड हर्ट होने के बाद अगले बल्लेबाज को 3 मिनट (180 सेकंड) के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए।  यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें अंपायरों द्वारा "टाइम आउट" घोषित किया जाता है।

यदि आने वाला बल्लेबाज निर्धारित समय के भीतर क्रीज पर या अपने साथी के छोर पर अपनी स्थिति में खेलने के लिए तैयार नहीं है, तो फील्डिंग करने वाली टीम "टाइम आउट" आउट का अनुरोध कर सकती है।  यदि अपील को बरकरार रखा जाता है, तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है।