shahrukh khan sportstiger

IPL 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। हालांकि मैच के बाद कोलकाता के सहमालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के के. डी. अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहरुख खान का अचानक अस्पताल में भर्ती होना हीट स्ट्रोक के कारण हुआ है। 

अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती   

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए  आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 1 के दौरान अहमदाबाद शहर में मौसम काफी गर्म था, जिसके कारण शाहरुख खान को हीटस्ट्रोक का सामना करना पड़ा। इसके कारण वह बीमार हो गए और बाद में उन्हें केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि शाहरुख खान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने के लिए अपने बच्चों अबराम और सुहाना सहित अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या और शनाया के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे। मैच के बाद शाहरुख खान ने केकेआर के खिलाड़ियों के सम्मानित किया था। आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 1 में कोलकाता ने 38 गेंद शेष रहते हुए हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था।

बता दें कि 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का फाइनल खेलने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई की यात्रा करने वाली है।