बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान से मिले 448 रनों के जवाब में बांग्लादेश टीम ने 565 रन बनाकर मैच के चौथे दिन 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच बांग्लादेश की पारी के दौरान शाहीन अफरीदी ने महदी हसन का विकेट चटकाने के बाद बच्चे जन्म पर स्पेशल सेलिब्रेशन करते नजर आए।
पिता बनने पर शाहीन अफरीदी ने किया स्पेशल सेलिब्रेशन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिता बन गए है। उनकी पत्नी अंशा ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि अंशा पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर और कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी हैं। शाहीन और अंशा ने अपने बेटे का नाम अली यार रखा है। बेटे के जन्म पर शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ विकेट चटकाने के बाद सेलिब्रेशन करते नजर आए हैं।
जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस के कई शानदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी इस साल के शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे थे।
बांग्लादेश ने दर्ज की लीड
रावलपिंडी में जारी सीरीज के पहले मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में उपकप्तान साऊद शकील की 141 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 171 रनों की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने मश्फिकुर रहीम की 191 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पहली पारी में 117 रनों की लीड दर्ज की।