पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के नजरिए से अहम इस मुकाबले के लिए पीसीबी ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सभी को चौंकाते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह स्टार स्पिनर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
शाहीन अफरीदी की हुई पाकिस्तान टीम से छुट्टी
पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम से लेकर पीसीबी तक की खूब आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित पाकिस्तान को पहले मुकाबले में एक भी स्पिन स्पेशलिस्ट गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर जमकर ट्रोल किया।
इस बीच कल यानी 30 अगस्त से खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में पीसीबी चयन समिति ने एक और अजीबोगरीब फैसला लेते हुए सुर्खियां बंटोरी है। दरअसल दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की गई 12 सदस्यीय पाकिस्तान टीम से शाहिन अफरीदी का नाम गायब है। पिछले कुछ मुकाबलों से निराशाजनक प्रदर्शन के चलते चयन समिति ने शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर करने का फैसला किया है। उनकी जगह स्टार स्पिनर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। पहले मुकाबले में शाहीन अफरीदी दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान शाहीन अफरीदी पिता बने थे। उनके के घर में एक नन्हें मेहमान का आगमन हुआ था। जिसके लिए शाहिन पहले टेस्ट के बाद टीम से रिलीज किए गए थे। हालांकि शाहिन ने मंगलवार को वापस टीम जॉइन कर ली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम -
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली , मीर हमजा , अबरार अहमद