shahid afridi

Courtesy: X

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को घर में 10 विकेट से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस करारी हार पर उनकी देशभर में जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का भी बयान आया है। जिसमें वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कप्तान शान मसूद को सुनाते नजर आ रहे हैं। 

करारी हार पर पाकिस्तान को अफरीदी नें सनुाई खरी-कोटी

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया हो साथ ही टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान पहली बार 10 विकेटों से हारा हो। पाक कप्तान शान मसूद ने इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों को उतारा था। इस बात को लेकर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कप्तान के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी जमकर सुनाते दिख रहे हैं। 

इस करारी हार पर पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शान मसूद को निशाना बनाते हुए लिखा "  10 विकेट की हार इस तरह की पिच तैयार करने, चार तेज गेंदबाजों का चयन करने और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को बाहर रखने के फैसले  जैसे कई गंभीर सवाल खड़े करती है।  यह मेरे हिसाब से घरेलू कंडीशन के बारे में जागरूकता की कमी को दिखाता है। आप पूरे टेस्ट में खेले गए क्रिकेट के ब्रांड के लिए बांग्लादेश से श्रेय नहीं ले सकते" 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने रावलपिंडी टेस्ट में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली के रूप में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे थे। वहीं स्टार स्पिनर अबरार अहमद को टीम से ही बाहर कर दिया था। इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बांग्लादेशी स्पिनरों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके पास छह स्पिनर थे जो मुकाबले में गेंदबाजी कर सकते थे। वहीं पाकिस्तान मैच में इस कमी से जूझता नजर आया था।