भारत दौरे पर मौजूद बांग्लादेश टीम को मेजबान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 280 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले की दूसरी पारी में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और शाकिब अल हसन ने टीम को जीताने का भरकस प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। हालांकि 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम को शाकिब अल हनस के तौर पर बड़ा झटका लगा सकता है। बांग्लादेशी कप्तान ने शाकिब की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कानपुर टेस्ट से पहले बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन
पहले टेस्ट में काला धागा चबाते नजर आए स्टार बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन आखों से देखने में परेशानी का सामना करते नजर आए। हालांकि चेन्न्ई टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शाकिब के हाथ में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद लगने से उनकी अंगुली में चोट लग गई। जिसके चलते वह प्रभावशाली गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे। इस बीच दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने शाकिब के बारे में पूंछे गए सवाल के जवाब में उनके अगले टेस्ट खेलने को लेकर संकेत किया है।
शंटो ने कहा कि " एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ी की मेहनत का आकलन करता हूं। शाकिब अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए यह देखना अहम है कि क्या वह वापसी के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहे हैं। टीम के प्रति उनका रवैया क्या है और वह टीम को कितना देने को तैयार है। ऐसे में नजमुल हुसैन शांतो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
टेस्ट करियर में पांचवी बार हुआ शाकिब के साथ यह वाकया
गौरतलब है कि चेन्नई टेस्ट में शाकिब अल हसन ने दोनों पारियों में 21 ओवरों में 129 रन लुटाए थे। इस दौरान उनको एक भी विकेट नहीं मिला। यह पहली बार हुआ है कि एक टेस्ट मैच में इतने रन लुटाने के बावजूद उनके हिस्से मैच की दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं आया। इसके साथ ही यह शाकिब के टेस्ट करियर में पांचवीं बार हुआ है कि उन्होंने 20 से ज्यादा ओवर कराने के बावजूद एक भी विकेट नहीं चटकाया।