भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। जहां टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। जिसका आगाज 22 नंवबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होने वाला है। इस सीरीज के लिए BCCI मेन्स चयन समिति ने हाल ही में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हालांकि मोहम्मद शमी टखने की चोट के चलते टीम में वापसी करने में नाकाम रहे। इस बीच शमी के टीम से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलियन कोन एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बयान सामने आया है।
मोहम्मद शमी को लेकर क्या बोल गए ऑस्ट्रेलियन कोच
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को लगता है कि अगले महीने होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि मेजबान टीम इस अनुभवी तेज गेंदबाज के स्थान पर इंडियन टीम में शामलि किए गए तेज गेंदबाजों को कम नहीं समझेगी।
बता दें कि भारत के 2018 के सफल ऑस्ट्रेलिया दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शमी टखने की चोट के कारण पिछले नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं। वर्ल्ड कप के बाद उनकी सर्जरी हुई और मौजूदा समय में वह बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।
इस बीच क्रिकइंफो ने एबीसी के ऑफसाइडर्स पर मैकडॉनल्ड्स के हवाले से कहा, "मोहम्मद शमी भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है। जिस तरह से हमारे बल्लेबाज उनके बेहतरीन स्वभाव, उनकी लाइन और लेंथ के बारे में बात करते हैं, जिस तरह से वह अपने गेंदबाजी पर मेहनत करते हैं, बुमराह उनके जैसे ही शानदार गेंदबाज है। इसलिए भारत को इन दोनों कोंबो की कमी खिल सकती है।"
उन्होंने आगे कहा "यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमने देखा कि पिछली बार क्या हुआ था, शमी पास रिजर्व थे जो आए और उन्होंने काम भी किया, इसलिए उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता।"
हालांकि भारत ने दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टीम में शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस सीरीज के लिए चुना गया है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।